About Us / हमारे बारे में
वैदिक संस्कृति एवं संस्कृत साहित्य |
नमस्ते जी।
मैं संजय (M.A. Sanskrit), आप सभी मित्रों, साथियों, भाइयों, बहनों एवं महानुभावों का हार्दिक स्वागत करता हूँ इस (वैदिक संस्कृति एवं संस्कृत साहित्य) वेबसाइट पर।
आशा करता हूँ कि यह वेबसाइट आपको उपयोगी हो। मैं प्रयत्न कर रहा हूँ कि इसमें सभी साहित्य डाल पाउँ ताकि आपको इस वेबसाइट पर सभी साहित्य मिल सकें।
मैंने इसके पहले एक एप्लीकेशन भी बनाया था जिसे आप सभी लोगों ने बहुत पसन्द किया, एतदर्थ आप सभी का मैं हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। मेरे ख्याल से आप लोगों के पास अभी भी वह एप्लीकेशन होगा। यदि आपके पास वह एप्लीकेशन नहीं है तो आप प्लेस्टोर पर लिखिए - "Sanskrit Hindi Literature" तो आपको मिल जाएगा।
दुनिया आज किस ओर जा रही है, आप सभी जानते ही हैं। सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है।चाहकर भी अब मुश्किल है कि इससे छूट पाएं। अध्ययन-अध्यापन तो फिर भी आवश्यक है और चल भी रहा है। केवल तरीका बदल गया है। अब सब यांत्रिक हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने यह छोटा सा प्रयास किया है जिससे सभी को अपने यंत्रों (मोबाईल या कंप्यूटर) पर ही पुस्तकें मिल पाएँ।
यद्यपि इंटरनेट पर सभी पुस्तकें पहले से उपलब्ध हैं परन्तु हर कोई नहीं जानता है कि वे कहाँ है? जब तक वह पुस्तक किसी को उपलब्ध न हो तो इंटरनेट पर होने का क्या लाभ? यदि हमारे पास जानकारी है तो हमारा यह कर्तव्य है कि हम सबको बताएं कि वे पुस्तकें कहाँ उपलब्ध हैं, ताकि सभी लोग लाभ लें सकें। इसीलिए हमने वेबसाइट तैयार की।
आप को कोई भी समस्या हो वेबसाइट में तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं इस पते पर - sarvahitkarime@gmail.com
या लाइव चैट पर भी हमसे चैट कर सकते हैं।
पुस्तक की कॉपीराइट सम्बन्धित सूचना -
इस वेबसाइट पर कोई भी पुस्तक हमारी नहीं है और
न ही हमारे सर्वर पर अपलोड है। सभी opensource के माध्यम से यहाँ डाली गई हैं।
पुस्तकों का स्रोत यह है - www.archive.org
और इस वेबसाइट पर पुस्तक पढ़ने के लिए जो लिंक दिया गया है वो भी पुस्तक के स्रोत का ही लिंक है।
यदि किसी को लगता है कि उनकी कोई पुस्तक है जो यहाँ नहीं होनी चाहिए तो उनको पहले उस साइट पर जाना चाहिए जहाँ पुस्तक अपलोड की गई है। फिर भी कोई समस्या हो तो हमने ईमेल दे ही दिया है, सम्पर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ